चन्दौली डीडीयू नगर
एआरटीओ डॉ. सर्वेश गौतम के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत अवैध खनन और बिना नंबर प्लेट वाले ट्रकों पर कार्रवाई की गई। कुल 80 ट्रकों का चालान किया गया और 14 ट्रकों को जब्त कर कोतवाली में बंद कर दिया गया।
ये ट्रक बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) या छिपे हुए नंबरों के साथ अवैध परिवहन कर रहे थे। अवैध खनन का यह खेल रात के अंधेरे में बिहार सीमा से संचालित हो रहा था।
चंदौली के एआरटीओ सर्वेश गौतम ने बताया कि शासन से बिना नंबर प्लेट वाले ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश मिले थे, क्योंकि ऐसे ट्रकों पर कार्रवाई में दिक्कत आती है। उन्होंने कहा कि आज चलाए गए अभियान में 80 ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई की गई और 14 ट्रकों को जब्त किया गया।
एआरटीओ के अनुसार, कई ट्रक नंबर प्लेट छिपाकर या खुरचकर चलते हैं, और कुछ के पीछे नंबर प्लेट गायब रहते हैं। प्रत्येक ट्रक पर 12,000 से 14,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जिससे लगभग 2 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। परिवहन विभाग इन ट्रकों के परमिट और लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई भी करेगा। एआरटीओ ने स्पष्ट किया कि किसी को राहत नहीं मिलेगी और यह अभियान लगातार जारी रहेगा।











Users Today : 106
Users This Year : 11290
Total Users : 11291
Views Today : 145
Total views : 24118