पुलिस टीम व आर0पी0एफ0 के संयुक्त कार्यवाही के दौरान कुल 31.68 लीटर अवैध शराब बरामद कर 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।

Share

चन्दौली-अलीनगर

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) व क्षेत्राधिकारी PDDU नगर, कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में* प्रभारी निरीक्षक अलीनगर अनिल कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम व आरपीएफ टीम द्वारा दिनांक 04.11.2025 को 16.10 बजे लोको कालोनी स्थित लोको कालोनी अस्पताल के पास से 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 31.68 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण व उनके कब्जे से बरामद शराब का विवरण अग्रिलिखित है।

1-नीरज कुमार पुत्र हरेराम सिंह निवासी वार्ड नं0 09 धवई थाना दावत जिला रोहतास (बिहार ) उम्र 19 वर्ष के कब्जे से 50 पीस 8PM टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब प्रत्येक की मात्रा 180 ML बरामद हुआ।
2-संतन कुमार पुत्र अमरेन्द्र शर्मा निवासी वार्ड नं0 14 न्यू एरिया रफीगंज थाना रफीगंज जिला औरंगाबाद (बिहार) उम्र 28 वर्ष के कब्जे से 60 पीस 8PM टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब प्रत्येक की मात्रा 180 ML बरामद
3-राहुल कुमार पुत्र विरेन्द्र कुमार सिंह निवासी वार्ड नं0 14 न्यू एरिया रफीगंज थाना रफीगंज जिला औरंगाबाद (बिहार) उम्र 30 वर्ष के कब्जे से 66 पीस आफ्टर डार्क प्लास्टिक के टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब प्रत्येक की मात्रा 180 ML बरामद हुआ।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है ।

 

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई