वाराणसी (चिरईगांव) काशिका महिला किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड, चिरईगांव में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कंपनी की चेयरमैन रेखा मौर्य ने की। बैठक में तेजस्वी किसान मार्ट के आगामी 8वें स्टोर के उद्घाटन को लेकर विस्तृत चर्चा और रणनीति तय की गई।बैठक में यह निर्णय लिया गया कि तेजस्वी किसान मार्ट का भव्य उद्घाटन 07 नवंबर 2025 को किया जाएगा। इस अवसर पर राजीव पाण्डेय, निगरानी समिति सदस्य, एवं हिमांशु चतुर्वेदी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री, तेजस्वी किसान मार्ट, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
बैठक के दौरान कंपनी से जुड़ी महिला किसानों और एफपीओ प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने आगामी स्टोर के माध्यम से किसानों को मिलने वाले अवसरों पर अपने विचार साझा किए। बैठक में किसानों से सीधे उत्पाद संग्रहण, स्थानीय कृषि उत्पादों की ब्रांडिंग, मूल्यवर्धन, और डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से विपणन जैसी प्रमुख योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
चेयरमैन रेखा मौर्य ने कहा कि “काशिका महिला किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड” का उद्देश्य न केवल महिला किसानों को सशक्त बनाना है, बल्कि उन्हें बाजार से सीधे जोड़कर उनकी आय में स्थायी वृद्धि करना है। उन्होंने बताया कि तेजस्वी किसान मार्ट के माध्यम से किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य, पारदर्शी व्यापार व्यवस्था, और स्थानीय स्तर पर बिक्री के नए अवसर प्राप्त होंगे।
राष्ट्रीय संगठन मंत्री हिमांशु चतुर्वेदी ने भी वीडियो संदेश के माध्यम से सभी महिला किसानों को बधाई देते हुए कहा कि वाराणसी में खुलने जा रहा यह नया स्टोर “पूर्वांचल क्षेत्र” में किसानों के लिए एक नई दिशा तय करेगा। यह स्टोर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय बाजारों तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाएगा।
राजीव पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार और विभिन्न संगठनों के सहयोग से अब किसान संगठनित होकर सामूहिक विपणन के माध्यम से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। तेजस्वी किसान मार्ट का मॉडल किसानों की आर्थिक स्वतंत्रता का मजबूत माध्यम बन रहा है।
बैठक में कंपनी के निदेशक मंडल, वीरेंद्र भास्कर मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी (सीईओ) महिला स्वयं सहायता समूहों की प्रतिनिधियां, तेजस्वी किसान मार्ट कमेटी के सदस्य, और स्थानीय व्यापारियों की उपस्थिति रही। सभी ने आगामी उद्घाटन को सफल बनाने के लिए अपनी जिम्मेदारियाँ तय कीं।









Users Today : 202
Users This Year : 11494
Total Users : 11495
Views Today : 294
Total views : 24414