थाना अतर्रा/बांदा गांव खम्हौरा से अपनी मोटरसाइकिल से नंगनेधी जा रहे थे जिससे 20 वर्ष अनिल पुत्र दुलुवा कोरी और ललित पुत्र लोटन कोरी दोनों लोग घायल हो गए इससे पेट्रोल पंप गढ़डानाला के पास प्रातः 8:00 बजे बांदा से तेज रफ्तार का रही चार पहिया गाड़ी ने टक्कर मार दी
जिससे 20 वर्ष अनिल पुत्र दुलुवा कोरी की मृत्यु हो गई जिससे राहगीरों के द्वारा डायल 112 को फोन करके बुलाया गया समुदाय स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जिसे डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया
वहीं अतर्रा थाना को सूचना मिलने पर अतर्रा co ऋषि देव सिंह मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पंचम भरकर बांदा मेडिकल पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया
वही मां और पिता भाई शिव प्रसाद का रो-रो कर बुरा हाल है
रिपोर्ट – सुनील यादव









Users Today : 163
Users This Year : 11455
Total Users : 11456
Views Today : 222
Total views : 24342