पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार जनपद मे शराब व गौ तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी
निरीक्षक सैयदराजा विन्देश्वर प्रसाद के कुशल नेतृत्व मे गौ तस्करों व शराब तस्करी में लिफ्त वाँछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान दिनांक 08.10.2025 को उ0नि0 दिनेश कुमार सिंह मय हमराहियान द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार एनएच 02 हाइवे पर स्थित ग्राम बगही कुम्भापुर बीपी पेट्रोल पम्प खजाना तन्टूरी ढाबा के सामने से दो 02 अदद वाहन नम्बर क्रमशः टाटा मैजिक BR 24 GB 7941 व मैजिक UP 64 T 6823 से कुल 04 राशि गोवंश गाय
की बरामदगी करते हुए मौके से 02 गौ तस्कर को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से वाहन संख्या यूपी 64 टी 6823 का वाहन स्वामी फरार हो गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 305/25 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम व 109 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
1.राहुल कुमार पुत्र बिरेन्द्र उम्र 25 वर्ष नि0 सकरी थाना कुदरा जिला भभुआ बिहार
2.अरबिन्द पुत्र सीताराम उम्र 20 वर्ष नि0 मौरा थाना चिनारी जिला रोहतास बिहार
बरादगी का स्थान व समय- एनएच 02 हाइवे पर स्थित ग्राम बगही कुम्भापुर, बीपी पेट्रोल पम्म खजाना तन्दूरी ढाबा
बरामदगी का विवरणः-
1.04 राशि गोवंश गाय
2.02 वाहन नम्बर टाटा मैजिक BR 24 GB 7941 व मैजिक UP 64 T 6823
3.560 रूपये नगदी व 02 अदद टच स्क्रीन मोबाइल
बरामदगी मे पुलिस टीम का विवरण –
1.प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय- थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 दिनेश कुमार सिंह थाना सैयदराजा चन्दौली ।
3.हे0का0 नसीरुद्दीन हुँमायु सिंह सैयदराजा चन्दौली
4.का0 विष्णु दत्त प्रजापति थाना सैयदाराजा चन्दौली
5.का. बृजेश चौहान थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली










Users Today : 45
Users This Year : 11337
Total Users : 11338
Views Today : 80
Total views : 24200