रोटरी क्लब ऑफ वाराणसी नॉर्थ की ओर से लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर(CPR) कार्डियक अरेस्ट के समय जान बचाने की आपातकालीन जीवन रक्षक तकनीक का प्रशिक्षण दिया गया।

Share

रोटरी नार्थ द्वारा हवाई अड्डे पर दिया गया सीपीआर का प्रशिक्षण रोटरी क्लब ऑफ वाराणसी नॉर्थ की ओर से आज लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर(CPR) कार्डियक अरेस्ट के समय जान बचाने की आपातकालीन जीवन रक्षक तकनीक का प्रशिक्षण दिया गया। सर्वप्रथम क्लब की अध्यक्ष रुचि भार्गव ने मुख्य अतिथि हवाई अड्डे के निदेशक पुनीत गुप्ता जी का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र दे कर स्वागत किया। इसके पश्चात काशी हिन्दू विश्व विद्यालय के संज्ञाहरण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर के के पांडेय,अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ राकेश कुमार जायसवाल एवं डॉ बी एन मौर्य ने विमान तल के अधिकारियों,कर्मचारियों तथा वहां उपस्थित यात्रियों के बीच CPR तकनीक का प्रशिक्षण दिया,

जो किसी व्यक्ति की साँस या दिल की धड़कन रुकने पर दी जाती है ताकि मस्तिष्क और अन्य महत्वपूर्ण अंगों को आक्सीजन मिलती रहे जब तक कि चिकित्सकीय सहायता न मिल जाए। इसके अंतर्गत छाती पर दबाव डालकर हृदय को रक्त पंप करते रहने और मस्तिष्क को आक्सीजन पहुंचाने में मदद की जाती है जिससे जान बचाने की संभावना बढ़ जाती है। इस कार्यक्रम में क्लब की सचिव शुभ श्री जायसवाल राजेश भार्गव,शैलेन्द्र श्रीवास्तव,एन एन दुबे,वर्षा श्रीवास्तव आदि सदस्य उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन क्लब के निर्वाचित अध्यक्ष विजय केसरी ने किया।

 

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई