चिरईगांव*, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चिरईगांव खंड द्वारा संगठन के सौ वर्ष पूर्ण होने पर मुस्तफाबाद एवं गोबरहा मंडल का पथसंचलन कार्यकम बभनपुरा बाजार से चांदपुर में संपन्न हुआ । सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में सहभागी बने।
’’संगठन गढ़ें चलो सुपंथ पर बढ़े चलो ’’ और “हो जाओ तैयार साथियों“ जैसे देशभक्ति के गीत गाते हुए संचलन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के बौद्धिक में मा संघचालक शिवधनी जी ने संघ की स्थापना एवं उसके राष्ट्रभक्ति के कार्यो का उल्लेख किया । अध्यक्षता कर रहे देवमणी जी ने संघे शक्ति एवंy संगठन पर बल दिया। बौद्धिक प्रमुख श्रीनारायण जी ने पंच प्रण कुटुंब प्रबोधन,पर्यावरण,सामाजिक समरसता,स्वदेशी का जागरण एवं नागरिक कर्तव्य पर प्रकाश डाला ,सुनील जी,शिवजी ,बिट्ठल सिंह,महेंद्र जी ,सावन जी,प्रवीण जी,सचिन,शिवनारायण,उत्कर्ष , मोनू जी, पंकज जी नितेश जी मिलन जी सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थिति रहे ।











Users Today : 106
Users This Year : 11290
Total Users : 11291
Views Today : 145
Total views : 24118