चन्दौली पीयूष मोर्डिया, अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वैभव कृष्ण, पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन में आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा गोतस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिगम्बर कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक(आप0) व नामेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के कुशल पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में सुरेन्द्र कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक
नौगढ मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 24.09.2025 को समय करीब 21.10 बजे चन्द्रप्रभा राजदरी–देवदरी के जंगल किनारे, कोइलरवा हनुमान जी मंदिर गेट के पास जंगल से वध हेतु क्रूरता पूर्वक एक दूसरे में बांध कर मारते पीटते पैदल हांककर बिहार ले जाते समय 169 राशि गोवंश की बरामदगी करते हुए 01 अभियुक्त मौके से गिरफ्तार किया गया और 04 अन्य अभियुक्त जंगल झाडी व अंधेरे के कारण फरार हो गया











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119