वाराणसी स्वच्छ भारत मिशन के तहत वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर चल रहे स्वच्छता उत्सव के पांचवें दिन प्रकृति और संवेदना का अनोखा संगम देखने को मिला। “पेड़ माँ के नाम” थीम के तहत रविवार को स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में बृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें अशोक, अर्जुन, नीम और अन्य छायादार व औषधीय पेड़ लगाए गए।

कार्यक्रम का नेतृत्व मंडल यांत्रिक अभियंता दिवाकर वार्ष्णेय ने किया। इस मौके पर रेलवे कर्मचारियों के साथ-साथ सफाई मित्रों ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। वृक्षारोपण के जरिए न केवल हरियाली का संदेश दिया गया बल्कि माँ के नाम पर पौधरोपण करके भावनात्मक जुड़ाव भी जोड़ा गया।

मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक प्रशांत पंसारे, अमित कुमार, SSE टेलिकॉम अमन गुप्ता, CMI सुबोध विश्वकर्मा, CPS विनोद यादव, संजीव कुमार सिंह, सफाई प्रबंधक बबलू गिरी, मनीष सिंह, सतेन्द्र सिंह, चंद्र प्रकाश, प्रशांत सहित बड़ी संख्या में रेलकर्मी और सफाई मित्र उपस्थित रहे।इस आयोजन ने साफ कर दिया कि स्वच्छता उत्सव सिर्फ सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक संदेश देने का भी सशक्त मंच बन चुका है।











Users Today : 40
Users This Year : 11332
Total Users : 11333
Views Today : 60
Total views : 24180