वाराणसी बुधवार को जहाँ एक तरफ पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन केक काटकर मनाया जा रहा था वहीं उनके संसदीय क्षेत्र व देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी में शहर दक्षिणी के विधायक डा. नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्य आश्रम व शास्त्रार्थ महाविद्यालय के 108 बटुकों ने आचार्य उदित नारायण मिश्र व आचार्य संजय उपाध्याय के आचार्यत्व में मोदी के दीर्घायु के लिए सश्वर वेद मन्त्रों के साथ प्राचीन दशाश्वमेध घाट पर गंगा में दुग्धाभिषेक किया। इस अवसर पर विधायक नीलकंठ तिवारी ने कहा की गंगा ज़ी के प्रति मोदी ज़ी के ह्रदय में अपार श्रद्धा व समर्पण की भवाना है।
इसलिए यहाँ अभिषेक कर मोदी ज़ी व राष्ट्र के उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए संस्कृत के वेदपाठी बटुकों के साथ प्रार्थना किया गया। बताया कि प्रधानमंत्री ज़ी ने ब्राह्मण समाज के साथ ही सर्व समाज के लिए भी बहुत कुछ किया है। अतः सभी को युग पुरुष नरेंद्र मोदी का अभिनन्दन करना चाहिए। इसके बाद बटुकों में मिठाइयाँ भी बाँटी गयी। कार्यक्रम संयोजक भाजपा महानगर कार्यसमिति सदस्य व वरिष्ठ भाजपा नेता डा.पवन कुमार शुक्ला ने बताया की राष्ट्र पुरुष मोदी ज़ी के लिए पुरुष सूक्त का पाठ भी किया गया। इस अवसर पर शामिल प्रमुख लोगों में डा. पवन शुक्ला,प्रदीप श्रीवास्तव,दिलीप तुलस्यानी,किशोरी रमण दूबे ‘बाबू महाराज’,प्रकाशचंद्र गुप्ता,रमेश तिवारी,विशाल औढेकर सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला









Users Today : 202
Users This Year : 11494
Total Users : 11495
Views Today : 294
Total views : 24414