अपर सदस्य (ट्रेक्शन), रेलवे बोर्ड सोमेश कुमार ने दिनांक 12.09.2025 को बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) का गहन निरीक्षण किया। बरेका के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर सुशील कुमार श्रीवास्तव ने पौधा एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर उनका आत्मीय स्वागत किया।
कारखाना निरीक्षण के दौरान लोको फ्रेम शॉप, लोको असेम्बली शॉप, ट्रक मशीन शॉप, लोको टेस्ट शॉप, लाइट मशीन शॉप, इंजन इरेक्शन शॉप, इंजन टेस्ट शॉप आदि का सूक्ष्म अवलोकन किया एवं लोको निर्माण प्रक्रिया, तकनीकी दक्षता एवं गुणवत्ता मानकों की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्हों ने आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए ।
तदोपरांत प्रशासनिक भवन स्थित कीर्ति कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में विभिन्न तकनीकी पहलुओं एवं निर्माण प्रक्रिया में आनेवाले समस्याओं एवं उसके निवारण से संबंधित विभिन्न पहलूओं पर विस्तारपुर्वक चर्चा किया गया । लोको में लगने वाले उन्नत क्रिटिकल आइटम की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित हो, इस पर विशेष रूप से चर्चा हुई ।
बैठक के दौरान प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर सुशील कुमार श्रीवास्तनव ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बरेका की उपलब्धियों, लोको उत्पानदन, वैश्विक निर्यात, तकनीकी विकास और भविष्य की योजनाओं पर प्रस्तुति दी।
समीक्षा बैठक के अंत में अतिरिक्त सदस्य (ट्रेक्शन), रेलवे बोर्ड सोमेश कुमार ने अपने प्रेरणादायक विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “बरेका भारतीय रेलवे की एक अद्वितीय निर्माण इकाई है, जहां आधुनिकतम तकनीक, उत्कृष्ट गुणवत्ता और टीम भावना का अद्भुत संगम देखने को मिला। यहां की कार्यसंस्कृति आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार कर रही है। उन्होंने कहा कि बरेका में उत्पादन होने वाले सभी लोकोमोटिव में डीपीडब्लूसीएस,आईपी बेस्ड वीडियो सर्विलांस सिस्टम, वाटरलेस यूरिनल अनिवार्य रूप से लगाया जाए । इस दौरान उन्होंने बरेका में अपने पीछले कार्यकाल के अनुभव को भी साझा किया ।
इस अवसर डी.एम.ई.-ट्रेक्शीन, रेलवे बोर्ड विकास वर्मा, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस.के. श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर विवेक शील, प्रधान वित्त सलाहकार मुक्तेश मित्तल, , प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) लालजी चौधरी, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश कुमार,महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त देवराज कुमार मौर्य, मुख्य सतर्कता अधिकारी अंकुर चंद्रा, उप माप्रबंधक अनुज कटियार सहित समस्त विभागाध्यक्ष एवं अधिकारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन मुख्य अभिकल्प इंजीनियर-विद्युत अनुराग कुमार गुप्ता ने किया।











Users Today : 37
Users This Year : 11329
Total Users : 11330
Views Today : 55
Total views : 24175