चंदौली- सकलडीहा आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने हेतु व शातिर चोरों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली अनन्त चन्द्रशेखर (IPS) व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सकलडीहा दिलीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना सकलडीहा पुलिस द्वारा दो शातिर चोरों 1. चन्दन चौहान पुत्र लालबहादुर चौहान उम्र 23 वर्ष 2.जयप्रकाश विश्वकर्मा पुत्र स्व0 नन्दू विश्वकर्मा उम्र करीब 25 वर्ष,निवासीगण छोटी मस्जिद सकलडीहा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली सम्बन्धित मु0अ0सं0-171/2025 धारा 331(4)/305(a)/317(2) बीएनएस को मय चोरी के 02 सिलिंग फैन के साथ दिनांक 10.09.2025 को समय 23.55 बजे प्रतिमा पेट्रोल पम्प के पास सकलडीहा से चोरी के सामान के साथ अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
संक्षिप्त विवरण घटनाः –
वादी मुद्रिका पाण्डेय पुत्र स्व0 रामसूरत पाण्डेय ग्राम टिमिलपुर थाना सकलडीहा द्वारा तहरीर दिया गया कि दिनांक 29.8.2025 की रात्रि में ग्राम टिमिलपुर में स्थित आदर्श बाल शिक्षा निकेतन स्कूल की दिवाल फादकर कमरें में लगे दो सिलिंग फैन चुरा ले गये । जिस पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 171/2025 धारा 331(4)/305(a)/317(2) बीएनएस पंजीकृत कर तत्काल टीम बनाकर अभियुक्त की तलाश की जा रही थी ।
रिपोर्ट - आलिम हाशमी











Users Today : 35
Users This Year : 11327
Total Users : 11328
Views Today : 47
Total views : 24167