मथुरा उत्तर प्रदेश मे उच्च न्यायालय लखनऊ पीठ एवं पूर्व उपनिदेशक मुख्यमंत्री मीडिया सेंटर लोक भवन लखनऊ 18 दिसंबर 2025 काउंसिल उत्तर प्रदेश एक आदर्श वकीलों की पंजीयन संस्था है हमारे बार काउंसिल उत्तर प्रदेश में लगभग चार लाख 4,43हजार के आसपास अधिवक्ता पंजीकृत हैं
जिनका कॉप , cop सर्टिफिकेट आफ प्रैक्टिस जारी होना है हमारे बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के ने वर्तमान पदाधिकारी के नेतृत्व में लगभग 98% लोगों के कॉप जारी हो गए हैं यह एक स्वागत योग्य है और नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए जो जनवरी 2026 में होगा लगभग 334 उम्मीदवार है

इन उम्मीदवारों में से हमको जाति एवं संप्रदाय से उठकर मेरिट के आधार पर चयन करना है और वैसे उम्मीदवारों को चयन करना है जो सरकार से हमारे काम कर सके हमारी मांगे पूरी कर सके वर्तमान बार काउंसिल के पदाधिकारी ने बहुत अच्छा कार्य किया है
इसके लिए मैं इनको हार्दिक बधाई देता हूं
मैं माननीय उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता मा श्रीहर गोविंद सिंह परिहार जी के विशेष कृपा पर तथा अवध बार के पूर्व अध्यक्ष श्री रिपु दमन साही एवं मनोज द्विवेदी जी के विशेष अनुरोध परअवध बार का आजीवन सदस्य बना
जिसमें हमारे वर्तमान अध्यक्ष अवधवर के वर्तमान अध्यक्ष पंडित सुभाष चंद्र और मेरे भाई महासचिव ललित कुमार तिवारी स्थानीय अधिवक्ता जयकुमार करुणाकर धीरेंद्र प्रताप सिंह प्रशांत सिंह आदि के सहयोग आशीर्वाद एवं आ जीवन सदस्य बना तथा डेढ़ साल से लगभग क्षेत्र में सक्रिय हूं और मैं योग्य से योग्यतम 25 उम्मीदवारों को चयन करूंगा जो अधिवक्ता पीढ़ी के लिए वरदान साबित होंगे तथा योगी आदित्यनाथ जी एवं नरेंद्र मोदी के सरकारों से काम करने में सक्षम होगा











Users Today : 85
Users This Year : 11269
Total Users : 11270
Views Today : 120
Total views : 24093