चंन्दौली इलिया
ग्राम पंचायत महादेवपुर मे पीने के पानी को लेकर बिगत कई वर्षों से ग्रामीणो को समस्याओं का सामना करना पड रहा था जिसको लेकर ग्रामीणों का सब्र टुट गया और पेयजल की समस्या का निस्तारण को लेकर ग्रामीणो ने धरना प्रदर्शन किया गया।
बिगत कई पीढ़ियों से लगातर पानी पीने की समस्या चली आ रही है आज़ादी के 77 साल बाद भी यहां पानी के लिए ग्रामीण परेशान है भारत के प्रधानमंत्री आज़ादी का अमृत महोत्सव एक तरफ मना रहे हैं तो दूसरी तरफ पानी के लिए लोग बाल्टी लेकर धरने पर बैठ गये धरना की सुचना मिलते ही बसपा नेता शैलेश कुमार जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी ने गांव मे पहुंचकर आवाज उठाई नए हैंड पंप निर्माण व पुराने हैंडपंप का रिबोर करने की और साथ ही जल निगम द्वारा पाइपलाइन बिछाया गया लेकिन अभी तक पानी का सप्लाई चालू नहीं किया गया जिससे कि ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, और साथ ही जिला अधिकारी और उप जिलाधिकारी से मांग की पानी की समस्याओं का समाधान जल्द किया जाए
जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण शैलेश कुमार,भुलन पाल, गुड्डू पाल, राजकुमार, उमेश कुमार, मीरा देवी ,पूजन राम, राजकुमार, गीता देवी, धीरेंद्र पाल, राम भजन पाल, योगेंद्र पाल, शशिकला छोटू, रामबाबू, राम सिंह,मनोहर, बूल्लू,भरत भागमनी , और भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।











Users Today : 87
Users This Year : 11271
Total Users : 11272
Views Today : 122
Total views : 24095