चन्दौली चहनियां
दिव्यांगजनों के हित में सेवारत सामाजिक कार्यकर्ता और जनपद के जिला दिव्यांग आइकॉन राकेश यादव रौशन रविवार को उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अशोक कुमार ने मथुरा में ‘कृष्ण सुदामा श्री सम्मान 2025’ से सम्मानित किया गया। अनाम स्नेह परिवार प्रयागराज और सीआरसी लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में मथुरा के गोविंद मठ, परिक्रमा मार्ग वृंदावन में आयोजित इस दिव्यांग जन स्वाभिमान सम्मान- 2025 में दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत देश भर के दिव्यांग कार्यकर्ता और दिव्यांगता से जुड़े प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
मालूम हो कि चहनियां क्षेत्र के मारुफपुर गांव निवासी राकेश यादव रौशन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित चंदौली जनपद के दिव्यांग आइकॉन हैं। इस रूप में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक कर उनका मतदान प्रतिशत बढ़वाना, दिव्यांगजनों के लिए जरूरी शारीरिक उपकरण के लिए कैंप का आयोजन करवाकर उन्हें ट्राई साइकिल, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, कान की मशीन, सेंसर युक्त छड़ी, यूडीआईडी कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, रोजगार हेतु ऋण आदि के द्वारा दिव्यांग बंधुओं की मदद करते हैं।
पिछले बाइस सालों से दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत राकेश रौशन को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार का रोल मॉडल अवॉर्ड, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा नई दिल्ली में राष्ट्रीय गौरव अवॉर्ड, यूपी के पूर्व राज्यपाल महामहिम राम नाइक द्वारा भारत निर्वाचन आयोग का बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवॉर्ड 2018, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा भी बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवॉर्ड 2020, 2022 और यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक द्वारा राइजिंग स्टार अवॉर्ड से पूर्व में सम्मानित किया जा चुका है। उत्तर प्रदेश सरकार के चार राजकीय पुरस्कारों से पुरस्कृत होने के साथ ही राकेश को देश भर की प्रमुख सामाजिक संस्थाओं ने भी अपने अलग-अलग सम्मानों से सम्मानित किया हैं।
चंदौली के कई जिलाधिकारियों द्वारा चंदौली जनपद में दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने और जिले का मतदान प्रतिशत बढ़वाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए अनेकों बार राकेश को प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न, बुके और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया जा चुका है। कार्यक्रम में देश भर के इक्कीस अति विशिष्ट दिव्यांगजनों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व दिव्यांगजन आयुक्त भारत सरकार टीडी धारीयाल, पूर्व डिप्टी डॉयरेक्टर दिव्यांगजन उत्तर प्रदेश सरकार अखिलेंद्र कुमार, डॉ. शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के प्रो. अवनीश चंद्र मिश्र, आयोजक श्रीनारायण यादव, दिव्यांग अधिकार कार्यकर्ता नई दिल्ली आरके राजू, सीआरसी लखनऊ के विकास मिश्रा, सहायक आयुक्त व्यापार कर जयप्रकाश शुक्ल, डॉ. विजय शंकर शर्मा, नागेश पांडेय, डॉ. सविता राठी, डॉ. राजेश कुमार निषाद, सीआरसी लखनऊ के डॉ. राजेश कुमार वर्मा आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- अलीम हाशमी











Users Today : 102
Users This Year : 11286
Total Users : 11287
Views Today : 141
Total views : 24114