दुल्हीपुर/सतपोखरी सीजन चार कबड्डी का ओपनिंग मैच टिकरी बनारस ने मिनी स्टेडियम चुनार को हरा के जीता ।

Share

चन्दौली डीडीयू नगर

पटेल स्पॉटिंग सतपोखरी द्वारा सीजन चार कबड्डी प्रतियोगिता महिला पुरुष के आज का ओपनिंग मैच टिकरी बनारस ने मिनी स्टेडियम चुनार को 5के मुकाबले 3 पॉइंट से हरा के जीता दोनों टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करके दर्शकों का दिल जीत लिया सीजन चार में चंदौली, बनारस बिहार ,मिर्जापुर ,चुनार ,बनारस देहात , सोनभद्र की महिला पुरुष टीम भाग ले रही है ओपनिंग समारोह के चीफ गेस्ट सुनील यादव देवता प्रधान थे विशिष्ट अतिथि अनिल यादव पूर्व प्राचार्य लाल बहादुर कॉलेज मुगलसराय थे

स्पेशल गेस्ट प्रधानाचार्य किशोर कुमार थे हमीदुल्लाह अंसारी ,थे संचालन परमानंद पटेल ने किया कॉमेंटेटर मोनू सेठ थे रेफरी आजाद पटेल ,प्रमोद ,विकास पटेल, आनंद कुमार, सुमन पांडे ,,स्वागत आयोजक संदीप पटेल लक्ष्मी नारायण ने किया थैंक शौजब हुसैन मीडिया प्रभारी ने किया चीफ गेस्ट देवता प्रधान जी ने कहा कबड्डी हमारे देश का सबसे अच्छा खेल है इसको खेलने से फिटनेस में कोई दिक्कत नहीं होती है

इस अवसर पे दिलीप सोनकर ,दुर्गा प्रसाद ,विनोद पटेल ,राजा यादव वारिस जमाल,आशीष पटेल इत्यादि

 

 

रिपोर्ट- अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई