भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे टी-20 मैचों की सीरीज का चौथा मैच बुधवार को लखनऊ में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर भारत सीरीज जीतना चाहेगा।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज बेहद रोमांचक हो चली है। धर्मशाला में मिली शानदार जीत के साथ सबकी नजरें लखनऊ पर जम गई हैं, जहां के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में सीरीज का चौथा मैच 17 दिसंबर को खेला जाएगा।
एक ओर जहां टीम इंडिया जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीकी टीम का लक्ष्य मुकाबला जीतकर सीरीज में वापसी का होगा।

यूपीसीए से मिली जानकारी के अनुसार इस मुकाबले के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम दोपहर 12 बजे चार्टर्ड प्लेन से लखनऊ पहुंचेगी। इस कड़ी में भारतीय टीम के शाम छह बजे चार्टर्ड प्लेन से शहर आने की संभावना है। दिग्गज से सजी दोनों टीमों में टी-20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों की भरमार है।
भारतीय टीम में जहां विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के अलावा शुभमन गिल, हरनफनमौला हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल के अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव पर सबकी नजरें हाेंगी तो वहीं दूसरी ओर ओर दक्षिण अफ्रीकी टीम अपने स्टार क्विंटन डी कॉक, डेविड मिलर ब्रेविस और कप्तान एडन मार्करम चमक बिखेरेंगे। इकाना स्टेडियम में होने वाले चौथे हाई-वोल्टेज मुकाबले का क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है। आयोजकों के अनुसार दोनों टीमों का अभ्यास सत्र मंगलवार को प्रस्तावित है, जो शाम के सत्र में आयोजित किया जा सकता है।
इकाना स्टेडियम में बरसेंगे रन
वनडे क्रिकेट विश्वकप के पांच मुकाबलों को छोड़ दिया जाए तो इकाना स्टेडियम में टी-20 मुकाबलों के सफल आयोजनों का पुराना इतिहास रहा है। बीते आईपीएल के सत्र में स्टेडियम में खूब रन बने, जिसका स्थानीय समर्थकों ने भरपूर लुत्फ उठाया। ऐसे में दमदार बल्लेबाजों से सजी भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने की संभावना बढ़ गई है।
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला











Users Today : 102
Users This Year : 11286
Total Users : 11287
Views Today : 141
Total views : 24114