यूपी ,जौनपुर में एक शादी का वेडिंग कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है!

Share

मुस्लिम परिवार से जुड़े नौशाद अहमद दूबे ने शादी के कार्ड पर हिंदू सरनेम दूबे लिखा है दावत-ए-वलीमा का नाम बहुभोज दिया है। शादी 14 दिसंबर को होगी इसमे 2 हजार के करीब मेहमानों को आमंत्रित किया गया है।

शादी में पीएम मोदी और सीएम योगी को भी कार्ड भेजा गया है। शादी के कार्ड को लेकर नौशाद अहमद दूबे का कहना है “हमारे पूर्वज लाल बहादुर दुबे थे।धर्म बदला जाति नहीं। हमें इस पहचान में अपनापन लगता है।”

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई