चहनियां/चंदौली
मां खण्डवारी पी.जी. कालेज चहनियां में शुक्रवार को मेहंदी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और कलात्मक प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मनमोहक मेहंदी डिज़ाइन प्रस्तुत किये ।
प्रतियोगिता में दीक्षा मिश्रा प्रथम,श्वेता विश्वकर्मा द्वितीय तथा काजल सिंघल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं कुसुम लता चौहान, चंदा खुशबाला विश्वकर्मा और अमृता कुमारी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को मेडल, विजेता पट्टिका एवं प्रमाण पत्र, जबकि सांत्वना पुरस्कार प्राप्त छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया।
पुरस्कार वितरण संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, निदेशक अवनीश कुमार सिंह तथा प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार चौरसिया के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने कि यह अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि छात्राएं न केवल प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं बल्कि अपनी कला को पूरी निष्ठा और रचनात्मकता के साथ प्रस्तुत कर रही हैं। ऐसी प्रतियोगिताएँ प्रतिभा को निखारने का सुंदर माध्यम हैं।
सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ।
कार्यक्रम में कालेज के सभी प्रवक्ता एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन कंप्यूटर शिक्षा विभाग एवं राजर्षि टंडन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अवधेश मिश्रा ने किया।
रिपोर्ट- अलीम हाशमी









Users Today : 42
Users This Year : 11334
Total Users : 11335
Views Today : 68
Total views : 24188