सभागार में शैक्षणिक संस्थान दयानंद सागर यूनिवर्सिटी के पदाधिकारीयो ने सेमिनार सभा में कृष्णाअर्पित ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट( kGI) प्रयागराज में प्रतियोगिता कार्यक्रम में तीन छात्रों को सम्मानित किया ,
प्रथम,द्वितीय,तृतीय,पदाधिकारी द्वारा सम्मान पाकर छात्रों के चेहरे उत्साह से भर गए l
सभागार में शैक्षणिक संस्थान दयानंद सागर यूनिवर्सिटी के पदाधिकारीयो ने संयुक्त रूप से की मार्केटिंग ऑफिसर अभिषेक आर गणेश, क्लस्टर हेड विवेक सिंह, क्लस्टर मैनेजर डॉ योगेश त्रिपाठी ने संयुक्त रूप एक पत्रकार वार्ता कर बताया कि दयानंद सागर यूनिवर्सिटी संस्थान द्वारा छात्रों के लिए कृष्णार्पित ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (KGI), प्रयागराज मे सेमिनार का आयोजित किया गयाl!
इस कार्यक्रम में हजार छात्र छात्रों ने हिस्सा लिया !

सेमिनार में प्रतियोगिता कार्यक्रम रखा गया सवालों का सही जवाब देने वाले को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया !
दयानंद सागर यूनिवर्सिटी संस्थान द्वारा छात्रों के लिए किया जा रहे योजनाओं के संदर्भ में और विशेष कर इस समय चल रहे एआई (AI)शिक्षा के संदर्भ में विशेष महत्वपूर्ण बाते बताई बताएं और उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के अंदर छात्रों के समझ प्लेटफॉर्म चयन को लेकर भ्रांति की जो स्थितियां है उसे दूर कर अपने लक्ष्य का चयन करना बहुत महत्वपूर्ण कदम होना चाहिए छात्रों के लिए , इस समय आई क्रांति लगभग सभी क्षेत्रों में बहुत तेजी से अपने पैर पसार रही है
आज की जनरेशन के लिए एआई तालमेल बैठकर अपने लिए मार्ग प्रशस्त करें,दयानंद सागर यूनिवर्सिटी लगातार अपने विश्वास के चलते शिखर पर है और छात्रों से तालमेल बैठक उनके उज्जवल भविष्य के लिए अच्छे प्लेटफार्म करने के लिए सतत प्रयासरत है
आप संस्थान संबंधी अन्य विशेष जानकारी के लिए यूपी हेड योगेश त्रिपाठी जी से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं,
1. विवेक शुक्ल, प्रबंध निदेशक (प्रयागराज)
2. डा महेंद्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य (प्रयागराज)
3. जय मिश्र, प्रशासनिक अधिकारी, (प्रयागराज)
4. डा पर्जन्य कुमार शुक्ल, विभागाध्यक्ष, (प्रयागराज)
5. डा मोहम्मद फैसल, प्रोफ़ेसर, (प्रयागराज)
6. आकांक्षा सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर, (प्रयागराज)
7. एवम अन्य शिक्षक गण
रिपोर्ट: धनेश्वर साहनी









Users Today : 92
Users This Year : 11384
Total Users : 11385
Views Today : 131
Total views : 24251