काशी डिपो में बनेंगे चार नए बस चार्जिंग स्टेशन

Share

वाराणसी

परिवहन निगम के काशी डिपो में चार नए बस चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इसका सर्वे पूरा हो गया है। यह काम रूस की कम्पनी के सहयोग से होगा। इससे वाराणसी से संचालित (प्रस्तावित) होने वाली इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज किया जा सकेगा।

अभी प्रयागराज में रोडवेज की बसें चल रही हैं। ये बसें वाराणसी, सोनभद्र, सुलतानपुर समेत अन्य जगहों को जाती हैं, लेकिन इन बसों को यहां चार्ज करने की सुविधा नहीं है। इसकी वजह से वाराणसी से रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है। हालांकि कैंट बस स्टेशन पर इन बसों को चार्ज करने के लिए पहला चार्जिंग स्टेशन बन रहा है।

अब काशी डिपो में चार नए चार्जिंग स्टेशन बनाने का भी मसौदा तैयार हो हो गया है। यह कार्य आरजी मोबिलिटी कम्पनी कराएगी। इसमें रूस की एक कम्पनी भी तकनीकी और अन्य सहयोग मिल रहा है। पिछले दिनों कम्पनियों ने परिवहन निगम (वाराणसी रीजन) के अफसरों के साथ सर्वे कर डिपो में जगहें चिह्नित की।

 

 

रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई