वाराणसी कैंट इंग्लिशया लाइन रोड स्थित एक होटल सभागार में शैक्षणिक संस्थान दयानंद सागर यूनिवर्सिटी के पदाधिकारीयो ने संयुक्त रूप से की मार्केटिंग ऑफिसर अभिषेक आर गणेश, क्लस्टर हेड विवेक सिंह, क्लस्टर मैनेजर डॉ योगेश त्रिपाठी ने संयुक्त रूप एक पत्रकार वार्ता कर बताया कि दयानंद सागर यूनिवर्सिटी संस्थान द्वारा छात्रों के लिए किया जा रहे योजनाओं के संदर्भ में और विशेष कर इस समय चल रहे
एआई (AI)शिक्षा के संदर्भ में विशेष महत्वपूर्ण बाते बताई बताएं और उन्होंने कहा कि आज विश्वविद्यालय के अंदर छात्रों के समझ प्लेटफॉर्म चयन को लेकर भ्रांति की जो स्थितियां है उसे दूर कर अपने लक्ष्य का चयन करना बहुत महत्वपूर्ण कदम होना चाहिए छात्रों के लिए , इस समय आई क्रांति लगभग सभी क्षेत्रों में बहुत तेजी से अपने पैर पसार रही है आज की जनरेशन के लिए एआई तालमेल बैठकर अपने लिए मार्ग प्रशस्त करें,
आज दयानंद सागर यूनिवर्सिटी लगातार अपने विश्वास के चलते शिखर पर है और छात्रों से तालमेल बैठक उनके उज्जवल भविष्य के लिए अच्छे प्लेटफार्म करने के लिए सतत प्रयासरत है
आप संस्थान संबंधी अन्य विशेष जानकारी के लिए यूपी हेड योगेश त्रिपाठी जी से संपर्क कर प्राप्त कर सकते









Users Today : 86
Users This Year : 11378
Total Users : 11379
Views Today : 125
Total views : 24245