मीरजापुर 10 दिसम्बर 2025- परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग ने जानकारी देते हुए बताया है कि बी0एल0जे0 ग्राउण्ड, महुवरिया, मीरजापुर में उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित किये जा रहे 10 दिवसीय मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी में प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,

जिसके कम में लोकगायक आनन्द देवा द्वारा अपनी टीम के साथ लोकगीत प्रस्तुत किया गया, जिसे सुनने के लिए प्रदर्शनी में भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए तथा प्रदर्शनी मे लगे सामानो का लोगो द्वारा अधिक से अधिक खरीदारी किया जा रहा है।
प्रदर्शनी में फर्नीचर के स्टाल पर घरेलू लकडी के सामानों को खरीदने में रूचि दिखाई दिया। प्रदर्शनी में खादी विभाग के कम्बल कारखाना, मीरजापुर द्वारा उत्पादित अच्छे ऊनी कम्बलों का भी स्टाल लगाया गया है।









Users Today : 202
Users This Year : 11494
Total Users : 11495
Views Today : 294
Total views : 24414