सैयदराजा(चंदौली)
राजकीय महिला महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो0 सुनील कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को थाना सैयदराजा से आई महिला कांस्टेबल श्रेया मिश्रा एवं निरंजन ने छात्राओं को मिशन शक्ति के तहत् जारी किए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे आपातकालीन पुलिस सेवा 112, विमेन पावर 1090, साइबर हेल्पलाइन 1930 आदि की जानकारी प्रदान की।
उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया की साइबर सुरक्षा के लिए छात्राएं किसी अंजान वेबसाइट पर क्लिक न करें एवं अपनी गोपनीयता का ध्यान रखें। उन्होंने छात्राओं को मिशन शक्ति के पांचवें चरण के तहत् होने वाली त्वरित कार्यवाहियों एवं मिशन शक्ति केंद्रों, महिला परामर्श केंद्रों की भी जानकारी दी तथा सम्बंधित पम्पलेट भी छात्राओं में बांटे।
उक्त अवसर पर मिशन शक्ति प्रभारी डॉ0 श्रद्धा मिश्रा के साथ – साथ सभी प्राध्यापक डॉ0 रवि प्रकाश, डॉ0 हेमंत कुमार निराला, डॉ0 अजय कुमार सोनकर, डॉ0 अभय राज यादव, डॉ0 अनुराग सिंह, डॉ0 सर्वेश तिवारी, डॉ0 रितेश कुमार सिंह, डॉ0 नीरज सिंह, डॉ0 ऋतेष गौरव, डॉ0 संकट मोचन झा, डॉ0 अमित कुमार, प्रमोद कुमार केशरी, पवन कुमार शिवशंकर कुमार एवं राजन पाण्डेय समेत महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।









Users Today : 141
Users This Year : 11433
Total Users : 11434
Views Today : 191
Total views : 24311