पुलिस अधीक्षक की रात्रि चौपाल कि ग्रामीणों ने की सराहना, कहा कि अपराध पर लगेगा अंकुश
पुलिस अधीक्षक हरदोई अशोक कुमार मीणा ने पिहानी कोतवाली के ग्राम कुइया में रात्रि चौपाल लगाकर सुरक्षा समितियां ग्रामीण को जागरुक करते हुए कहा कि आम तौर पर सर्दी बढ़ते ही रात में आपराधिक घटनाएं भी बढ़ जाती हैं।
कभी कोहरे की आड़ लेकर तो कभी घने कोहरे के कारण अराजक तत्व घटनाओं को अंजाम दे देते हैं। अपराधों से निपटने के लिए सुरक्षा समितियां का गठन किया गया है।
एसपी ने बताया कि ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य रात में 11 बजे से सुबह चार बजे तक नियमित गश्त करेंगे। संदिग्ध गतिविधियों वाले लोगों की सूचना पुलिस को देंगे।
इस मौके पर को हरियावा अजीत सिंह भी मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक ग्राम प्रहरियों को टॉर्च बार कंबल भी वितरित किये
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला











Users Today : 106
Users This Year : 11290
Total Users : 11291
Views Today : 145
Total views : 24118