चन्दौली डीडीयू नगर
स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तलपरा के विद्यालय में बच्चों को स्वेटर वितरित किया गया एक तरफ विद्यालय के अध्यापकों में खुशी हो रही थी तो वही दूसरी तरफ छोटे बच्चों में भी अपार प्रसन्नता प्राप्त कर रहे थे सभी बच्चोंको जब बताया गया कि आज सबको स्वेटर मिलेगा तो सभी बच्चों ने एक साथ मिलकर खुशी से झूम उठे और खिल खिलाकर शोर मचाना प्रारंभ किया कि आज गुरुजी हम सभी लोगों को स्वेटर देंगे जिससे हम सभी को ठंड नहीं लगेगा अब उनका पूछना प्रारम्भ हो गया कब मिलेगा क्या क्या मिलेगा यह प्रसन्नता देखते बन रही थी।
विद्यालय के इचार्ज प्रधानाध्यापक ने कहा कि बच्चे स्कूल की बगिया के फूल (बच्चों को)होते हैं यह बगिया तभी हरी भरी रहेगी है ।अगर ठंड के मौसम में बच्चे कुम्हलाने लगेंगे तो बगिया हमारी ठीक नहीं रहेगी इससे पहले ही बच्चों में गर्म कपड़े दे दिया जाय जिससे हमारी इस फुल रूपी बगिया हमेशा खिली रहे तो मन बना लिए कि इनको प्रसन्न करते हैं तो हमको भी प्रसन्नता होती है इस लिये विद्यालय के सभी स्टाप के साथ मिलकर स्वेटर बांटने का हम लोगों ने फैसला लिया और आज इनको गर्म कपड़े बाटकर बड़ी प्रसन्नता हो रही है। बच्चे मन के सच्चे होते हैं।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी









Users Today : 74
Users This Year : 11366
Total Users : 11367
Views Today : 112
Total views : 24232