स्कूल की बगिया के फूल होते है बच्चे__प्रेम प्रकाश।

Share

चन्दौली डीडीयू नगर

स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तलपरा के विद्यालय में बच्चों को स्वेटर वितरित किया गया एक तरफ विद्यालय के अध्यापकों में खुशी हो रही थी तो वही दूसरी तरफ छोटे बच्चों में भी अपार प्रसन्नता प्राप्त कर रहे थे सभी बच्चोंको जब बताया गया कि आज सबको स्वेटर मिलेगा तो सभी बच्चों ने एक साथ मिलकर खुशी से झूम उठे और खिल खिलाकर शोर मचाना प्रारंभ किया कि आज गुरुजी हम सभी लोगों को स्वेटर देंगे जिससे हम सभी को ठंड नहीं लगेगा अब उनका पूछना प्रारम्भ हो गया कब मिलेगा क्या क्या मिलेगा यह प्रसन्नता देखते बन रही थी।

विद्यालय के इचार्ज प्रधानाध्यापक ने कहा कि बच्चे स्कूल की बगिया के फूल (बच्चों को)होते हैं यह बगिया तभी हरी भरी रहेगी है ।अगर ठंड के मौसम में बच्चे कुम्हलाने लगेंगे तो बगिया हमारी ठीक नहीं रहेगी इससे पहले ही बच्चों में गर्म कपड़े दे दिया जाय जिससे हमारी इस फुल रूपी बगिया हमेशा खिली रहे तो मन बना लिए कि इनको प्रसन्न करते हैं तो हमको भी प्रसन्नता होती है इस लिये विद्यालय के सभी स्टाप के साथ मिलकर स्वेटर बांटने का हम लोगों ने फैसला लिया और आज इनको गर्म कपड़े बाटकर बड़ी प्रसन्नता हो रही है। बच्चे मन के सच्चे होते हैं।

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई