बीते बुधवार को लोक निर्माण विभाग, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र के अतिथि गृह में मा. सुभाष लाम्बा जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय सरकारी राज्य कर्मचारी महासंघ के आगमन के सम्बन्ध में बैठक की गई। बैठक में उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ का प्रान्तीय उपाध्यक्ष बनने पर राजकीय शिक्षक उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री डॉ अशोक कुमार अवाक को सम्मानित किया गया।
लाम्बा के कार्यक्रम हेतु रामलीला मैदान, राबर्ट्सगंज का सभा स्थल के रूप में चयन किया गया। महासंघ के प्रान्तीय महामन्त्री अशोक कुमार सिंह, प्रदेश संरक्षक त्रिवेणी प्रसाद ने पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक के दौरान आगामी सम्मेलन के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश और सुझाव दिए।
यह निर्णय लिया गया कि 28 फरवरी, 2026 को मण्डलीय सम्मेलन में किसी प्रकार की कोर-कसर नहीं छोड़ी जाए और हर विभाग से सम्पर्क किया जाए।
समीक्षा बैठक में बबलू जायसवाल, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद, कार्यवाहक अध्यक्ष शिवराज सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद एवं जिलाध्यक्ष चन्दौली, राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ, सोनभद्र के जिलाध्यक्ष डॉ राजन चतुर्वेदी, विन्ध्याचल मण्डल के मण्डल अध्यक्ष अमर सिंह समेत अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
डॉ अवाक ने उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ का प्रान्तीय उपाध्यक्ष बनाने एवं तदक्रम में सम्मानित किए जाने पर महासंघ के सभी सम्मानित पदाधिकारियों एवं सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि महासंघ के साथ मिलकर शिक्षक हितों के लिए आवाज और मजबूती से बुलन्द की जाएगी।
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला









Users Today : 73
Users This Year : 11365
Total Users : 11366
Views Today : 111
Total views : 24231