बाथरूम में नहाते वक्त 29 साल के सिपाही की मौत:

Share

एक हाथ बाल्टी में था; आगरा में इमर्शन रॉड से पानी गर्म कर रहे थे
~~~~~

आगरा में बाथरूम में नहाने गए सिपाही की करंट से मौत हो गई। वह इमर्शन रॉड से पानी गर्म कर रहे थे। तभी वह करंट की चपेट में आ गए। करीब 20 मिनट तक जब सिपाही बाहर नहीं आया तो उनका साथी बाथरूम में देखने पहुंचा।

अंदर देखा कि सिपाही बाथरूम के फर्श पर पड़े हुए थे। उनका एक हाथ पानी से भरी बाल्टी में था। साथी ने उठाने का प्रयास किया तो उसे भी करंट लग गया। फिर उन्होंने रॉड को हटाया। इसके बाद सिपाही को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सिपाही मलपुरा में तैनात थे। वह मूलरूप से मेरठ के रहने वाले थे। सिपाही की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। उनके पिता प्रदीप मोतला मंडौरा समिति के चेयरमैन हैं। शुक्रवार सुबह उनका शव घर पहुंचा। जहां उन्हें सलामी देकर अंतिम विदाई दी गई।

सपा विधायक अतुल प्रधान ने भी श्रद्धाजंलि दी।

 

 

रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई