वाराणसी
नेपाल में हिंसा की घटनाओं के कारण मंगलवार अपराह्न अबूधाबी से काठमांडो जा रही एक फ्लाइट को वाराणसी डायवर्ट करना पड़ा। फ्लाइट संख्या 3एल 43 ने लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग की। विमान में 144 यात्री सवार थे।
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, अपराह्न 3:30 बजे फ्लाइट ने वाराणसी में लैंडिंग की। सुरक्षा कारणों से नेपाल भेजना संभव न होने के चलते इसे यहां रोक दिया गया। करीब दो घंटे दस मिनट तक विमान एयरपोर्ट पर खड़ा रहा और सभी यात्रियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। शाम 5:40 बजे विमान वापस अबूधाबी के लिए रवाना हो गया।
इस दौरान विमान में सवार इराकी यात्री महमूद अलीसा की तबीयत अचानक बिगड़ गई। लैंडिंग से करीब आधा घंटा पहले ही उन्हें गंभीर असुविधा होने लगी। एयरपोर्ट पर मौजूद मेडिकल टीम ने तत्काल प्राथमिक उपचार किया, लेकिन स्थिति में सुधार न होने पर उन्हें दीनदयाल अस्पताल रेफर कर दिया गया।
एयरपोर्ट पर तैनात चिकित्सक डॉ. सुजीत ने बताया कि यात्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग और यात्री की तबीयत बिगड़ने से एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन की सतर्कता से स्थिति संभाल ली गई। घटना के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित रवाना कर दिया गया।
रिपोर्ट -जगदीश शुक्ला










Users Today : 45
Users This Year : 11337
Total Users : 11338
Views Today : 80
Total views : 24200