मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम आज 10 सितंबर 2025 वाराणसी पहुंचने वाले हैं इसको लेकर हफ्तों से काशी में जिला प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही थी

Share

वाराणसी  मारीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम आज (10 सितंबर, 2025) वाराणसी पहुंचने वाले हैं. इसको लेकर हफ्तों से काशी में जिला प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही थी. मिली जानकारी के अनुसार मॉरीशस के प्रधानमंत्री के तीन दिवसीय वाराणसी दौरे पर जनपद के अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर भी कार्यक्रम निर्धारित हैं.इसके अलावा वो गंगा आरती में भी शामिल होने वाले हैं.

3 दिन तक काशी में रहेंगे मॉरीशस के पीएम मिली जानकारी के अनुसार 10 सितंबर को मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन चंद्र राम गुलाम वाराणसी पहुंच रहे हैं. वाराणसी जिला प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेताओं की तरफ से उनके स्वागत को लेकर जोरदार तैयारियां की गई हैं. सड़क से लेकर भवनों तक को झालर लाइट से सजाया गया है और सड़कों को भी चमकाया गया है.

मॉरीशस के प्रधानमंत्री 10,11 और 12 सितंबर को काशी में रहेंगे. इस दौरान वह वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा आरती और अन्य धार्मिक स्थलों पर भी दर्शन पूजन करेंगे. प्रभारी मुख्य सचिव दीपक कुमार और डीजीपी राजीव कृष्ण ने मंगलवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया. प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पीएम रामगुलाम की अगवानी करेंगी. इस दौरान उनके साथ प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहेंगे.

क्रूज से देखेंगे काशी के ऐतिहासिक घाट और गंगा आरती मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम 11 सितंबर की शाम को क्रूज से काशी के ऐतिहासिक घाट और गंगा आरती देखेंगे. वह ताज होटल से सड़क मार्ग से लहरतारा, सुंदरपुर, लंका होते रविदास घाट पहुंचेंगे. लौटने के बाद ताज में प्रदेश सरकार की ओर आयोजित रात्रिभोज में शिरकत करेंगे, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ सहित सरकार के कई मंत्री और विदेश सचिव भी भाग लेंगे. 12 सितंबर की सुबह वह विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और लगभग 10 बजे अयोध्या रवाना हो जाएंगे.

 

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई