रघुनाथपुर में मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप महिलाओं के साथ मारपीट के दौरान मां बेटी को चाकुओं से गोदा मां की हुई दर्दनाक मौत वही बेटी गंभीर रूप से हुई घायल

Share

मोतिहारी में एक बार फिर हत्या की एक सनसनीखेज वारदात घटित हुई है जहां मामूली विवाद में शराब कारोबारियों ने शराब के नशे में धुत्त होकर एक परिवार पर हमला कर दिया व पहले तो उनलोगों की जमकर पिटाई की और घर मे अकेली पाई गई मां बेटी को चाकुओं से गोदकर उसकी निर्मम हत्या कर दी वही बेटी बुरी तरह से घायल है ।घटना मोतिहारी से सटे रघुनाथपुर के भलुआ वार्ड नंबर 27 की है जहां के रहने वाले मनोज मंडल की पत्नी श्रीपति देवी व उसकी बेटी को मारपीट के दौरान उसके पड़ोसियों ने चाकुओं से गोद दिया जिससे श्रीपति देवी की मौत हो गई वही उसकी बेटी बुरी तरह से घायल है ।घटना के बाद उसके परिजनों में हाहाकार मचा है वही उनका रो रो कर बुरा हाल है और पूरे इलाके में सनसनी फैला हुआ है और लोग काफी आक्रोशित है ।वही घटना की सूचना पर पहुंची रघुनाथपुर थाना की पुलिस ने पहले तो दोनों को अस्पताल पहुंचाया उसके बाद महिला की मौत होने पर उसके शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुटी हुई है और त्वरित कार्यवाही करते हुए दो हत्यारोपित सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया है और अग्रतर कार्यवाही में जुटी है ।।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह पूर्वी चंपारण जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के भलुआ गाँव के वार्ड नं. 27 स्थित भलुआ गांव में दो पड़ोसियों के बीच हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते चाकूबाजी की नौबत आ गई। इस दौरान 40 वर्षीय महिला श्रीपति देवी व उसकी बेटी को चाकू लग गया। आनन-फानन में उन्हें गंभीर हालत में मोतिहारी सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान मां की मौत हो गई। वही उसकी बेटी की हालत चिंताजनक बनी हुई है जिसका इलाज स्थानीय रहमानिया अस्पताल में हो रहा है ।।। वही महिला की मौत की खबर मिलते ही सदर अस्पताल में कोहराम मच गया। मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के दौरान मृतका की बेटी भी हमलावरों के निशाने पर आ गई। उसे भी चाकू से गंभीर चोटें आई हैं। घायल बेटी का इलाज फिलहाल मोतिहारी के रहमानिया मेडिकल सेंटर में चल रहा है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

मृतक महिला के पति मुकेश महतो ने कहा कि कि हम लोग खेत में गए थे इस बीच मेरे घर पर पहुंचकर मेरे पत्नी और लड़की को चाकू मार दिया गया हम लोग को सूचना उसके बाद पत्नी को सदर अस्पताल लेकर आए जहां उसकी मौत हो गई है और बेटी का इलाज चल रहा है।।

 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर रघुनाथपुर पुलिस तुरंत हरकत में आई। पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और चाकू बरामद करने की कोशिश की जा रही है। वहीं, अन्य नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। एसपी ने कहा है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और पूरे मामले में तेज़ी से कार्रवाई की जा रही है SDPO और SHO के नेतृत्व मामले की छानबीन की जा रही है स्थिति नियंत्रण में है।

 

रिपोर्ट  शशिकांत सिंह

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई