मिर्ज़ापुर जिला पंचायत सभागार में अवर अभियंता ई० सुशील कुमार के स्थानांतरण विदाई समारोह में ई० एसोसिएशन की तरफ से ई० शुभम दुबे ने अवर अभियंता सुशील कुमार को अंगवस्त्र व जगत जननी मां विंध्यवासिनी का चित्र देकर अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं व बधाईयां दी।
कायक्रम में जिला पंचायत के अधिकारीगण व जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया, कृष्णा सिंह,ई सुमित अग्रवाल व जिला पंचायत सदस्य राजू दुबे अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें










Users Today : 45
Users This Year : 11337
Total Users : 11338
Views Today : 80
Total views : 24200