सड़क किनारे टैंकर खड़ा करने से आयेदिन लोग होते हैं दुर्घटना के शिकार

Share

डीडीयू नगर

अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर सरेसर गांव के समीप हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पैट्रोलियम की टैंकर सड़क किनारे पार्किंग किए जाने से हमेशा दुर्घटना होती रहती है। जान जोखिम में डालकर राहगीर आवागमन करने को मजबूर है। इसकी शिकायत कई बार पुलिस प्रशासन से लेकर विभागीय अधिकारियों तक की गई। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसको लेकर राहगीरों में भारी रोष व्याप्त है।

अलीनगर सकलडीहा मार्ग से प्रतिदिन सकलडीहा, धानापुर, कमालपुर, चहनिया, सैदपुर, नई बाजार सहित वाराणसी, गाजीपुर,आजमगढ़ आदि जनपदों को लोग आवागमन करते हैं। लेकिन मुगलसराय से गुजरते समय जैसे ही सरेसर गांव के समीप लोग पहुंचते हैं तो यहां पहले से सड़क के दोनों किनारो पर पार्किंग की गई टैंकरों के कारण या तो जाम लग जाता हैं या तो लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। छोटी मोटी दुर्घटनाएं तो आएदिन इसके कारण से होती है।

लेकिन अभी तक बहुत से लोग इसके कारण अपनी जान तक गवा चुके हैं। लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। इसको लेकर अरविंद यादव, को विजय मिश्रा,दिनेश गोंड, विवेक सिंह, पवन यादव, रविशंकर यादव, गोविंद भारती सहित तमाम लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए चेताया कि जल्द टैंकर पर कार्रवाई कर हटाने का काम नहीं किया गया तो हम लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। इस संबंध में पूछे जाने पर एसओ अनिल कुमार पांडेय ने बताया किं अगर टैंकर सड़क पर खड़ा हो रही है तो अभियान चलाकर कार्रवाई कर टैंकर सड़क से हटाने का काम किया जाएगा।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment