वाराणसी- लोहता थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोटवा पानी टंकी के पास आराजी नंबर 941 में निवासी मोहम्मद रफीक अपना घर मकान बनवाकर गुजर बसर कर रहा है और विपक्षी सोमरू , रहमत अली इकराम अली रहमान जबरदस्ती भू माफिया के सह पर सरकारी जमीन को बेच रहे हैं के और हमारे घर के सामने सरकारी रास्ते को बंद कर रहे हैं और मना करने पर जान से मारने की धमकी मिल रही है
और इस घटना की सूचना लोहता थाना , कोटवा चौकी पर दिया गया और शासन प्रशासन के द्वारा विपक्षीय पर कोई कार्रवाई नहीं की गई और जिलाधिकारी को उसकी ज्ञापन दिया गया लेकिन कोई ठोस कार्रवाई विपक्षी के खिलाफ नहीं की गई और सरकारी रास्ते को बार-बार बंद करने की धमकी दे रहे हैं और बाबा मजार के जमीन को कब्जा कर बेचने के फिराक में है




रिपोर्ट-अशोक कुमार गुप्ता











Users Today : 106
Users This Year : 11290
Total Users : 11291
Views Today : 145
Total views : 24118