कानपुर में स्कूटी नहीं, गत्ते में हुआ था धमाका, CCTV:

Share

 

ATS और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने जांच की, ACP हटाए गए, 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड
~~~~

कानपुर के बिसाती बाजार में बुधवार शाम को हुए विस्फोट में पुलिसवालों पर बड़ा एक्शन हुआ है। पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने एसीपी कोतवाली को हटाने के साथ थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। विस्फोट का भी CCTV फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, ये धमाके स्कूटी से नहीं बल्कि दुकान के बाहर रखे गत्ते से हुआ था।

जांच टीम ने बताया कि दुकान के बाहर गत्ते में पटाखे रखे हुए थे। पटाखों की वजह से विस्फोट हुआ था। धमाके की सूचना के बाद यूपी डीजीपी ऑफिस और गृह विभाग दोनों सक्रिय हो गए थे। देर रात को ही जांच एजेंसियां आतंकवाद निरोधी दस्ता ATS और मिलिट्री इंटेलिजेंस पहुंच गईं। टीम ने इनपुट जुटाए।

पटाखों से विस्फोट की बात सामने आने के बाद देर रात पुलिस कमिश्नर ने सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च में दुकानों में स्टोर किए गए अवैध पटाखे मिले। पटाखों को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने अवैध पटाखों के साथ 12 लोगों को भी अरेस्ट किया है।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि घटना में किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधि या संगठन विशेष की संलिप्तता का कोई प्रमाण नहीं मिला है।

यह पूर्णतः अवैध पटाखों से संबंधित स्थानीय घटना है। इस विस्फोट में 8 लोग घायल हुए थे। घायल चार लोगों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है जबकि दो कानपुर में इलाजरत हैं जबकि फर्स्ट एड के बाद दो को घर भेज दिया गया।

 

 

रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई