वाराणसी 07 अक्टूबर, 2025 भारतीय रेलवे के साथ –साथ वाराणसी मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष जैन के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अभिषेक राय के नेतृत्व में 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर,2025 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” एवं 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर,2025 तक विशेष स्वच्छता अभियान-5.0 चलाया जा रहा है । इसी क्रम में 7 अक्टूबर 2025 को “स्वच्छ पटरियां” स्वच्छता पखवाड़ा के सातवें दिन वाराणसी मंडल पर स्वच्छ पटरी दिवस के रूप में मनाया गया । स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान, वाराणसी मंडल के ईएनएचएम विभाग के अंतर्गत सभी स्टेशनों पर यात्रियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए पटरियों पर गहन सफाई अभियान चलाया गया । स्वच्छ पटरियाँ अभियान में नामित अधिकारीयों द्वारा वाराणसी मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों पर स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान प्लेटफार्म के दोनों छोर के ट्रैक पर यह सुनिश्चित किया गया की ट्रैक के आस-पास का क्षेत्र मे झाड़ियाँ न लगी हो, सभी स्टेशनों पर स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान प्लेटफार्म के दोनों छोर के ट्रैक पर यह सुनिश्चित किया गया की कही भी कूड़े का ढेर न हो और खुले मे कोई कही पर भी शौच न करें ।

मंडल के बनारस,वाराणसी सिटी,रामबाग प्रयागराज ,मऊ,आजमगढ़,सलेमपुर,बेल्थरा रोड,भटनी,देवरिया सदर, बलिया, गाजीपुर सिटी,सीवान एवं छपरा स्टेशनों पर स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान प्लेटफार्म के दोनों छोर के ट्रैक पर यह सुनिश्चित किया गया की कही भी कूड़े का ढेर न हो और खुले मे कोई कही पर भी शौच न करें । बनारस स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान रेलवे ट्रैक के आस पास के स्थान पर सफाई अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान प्लेटफार्म के दोनों छोर के ट्रैक पर यह सुनिश्चित किया गया की कहीं पर भी खर-पतवार व् झाड़ियाँ न रहे । इसी क्रम में बनारस स्टेशन एवं भुल्लनपुर -बनारस-वाराणसी रेल खण्ड में स्थित रेल पटरियों, झाड़ियों की सफाई की गयी, वाराणसी सिटी स्टेशन एवं वाराणसी सिटी-सारनाथ रेल खण्ड में स्थित रेल पटरियों, झाड़ियों की सफाई की गयी ,
गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन एवं गाजीपुर सिटी-नन्दगंज रेल खण्ड में स्थित रेल पटरियों, झाड़ियों की सफाई तथा स्टेशन के इन्ड पर स्थित सभी पटरियों एवं उनके ड्रेनेज में प्रयुक्त नाले – नालियों की व्यापक सफाई कराई गयी । छपरा रेलवे स्टेशन एवं छपरा-छपरा कचहरी रेल खण्ड में स्थित रेल पटरियों,नाले एवं नालियों की सफाई की गयी इसके साथ ही इस अभियान के अंतर्गत स्टेशन के इन्ड पर स्थित सभी पटरियों की गहन सफाई कराई गई तथा झाड़ियों की सफाई कराई गयी । सीवान रेलवे स्टेशन एवं सीवान-जीरादेई रेल खण्ड में स्थित रेल पटरियों,नाले एवं नालियों की सफाई की गयी इसके साथ ही इस अभियान के अंतर्गत स्टेशन के इन्ड पर स्थित सभी पटरियों की गहन सफाई कराई गई तथा झाड़ियों की सफाई कराई गयी । इस दौरान नामित अधिकारियो एवं वरिष्ठ सुपरवाईजरों द्वारा गहन निरीक्षण करके गिले और सूखे कचरों के लिए पृथक कूड़ादान की उपलब्धता , सफाई कर्मचारियों की उपयुक्त वर्दी की उपलब्धता, स्टेशनों के परित्यक्त कचरे का समुचित निस्तारण करने, रेल परिसर एवं रेलवे आवासीय कालोनियों में सूखे और गिले कचरे के लिए अलग अलग कूड़ा पात्र की उपलब्धता समुचित निस्तारण प्रक्रिया के साथ सुनिश्चित की गई ।












Users Today : 2
Users This Year : 11294
Total Users : 11295
Views Today : 2
Total views : 24122