लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान दिल्ली से वाराणसी जा रहा था। लखनऊ क्रॉस करने के बाद वाराणसी के करीब पहुंचते ही पायलट को सूचना मिली कि यहां मौसम खराब है। लैंडिंग पॉसिबल नहीं है। इसके बाद पायलट ने अमौसी एयरपोर्ट अथॉरिटी से कॉल मांगा। लखनऊ से क्लियरेंस मिलते ही फ्लाइट को लखनऊ के लिए डायवर्ट कर दिया गया।
घटना मंगलवार सुबह 6 बजे की है। इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6ए-2211 दिल्ली से 4:50 बजे टेकऑफ हुई। वाराणसी के करीब पहुंचने पर पायलट को वहां से मौसम खराब होने की सूचना मिली। पायलट ने अमौसी एयरपोर्ट से कॉल मांगकर क्लियरेंस लिया। इसके बाद लखनऊ की ओर डायवर्ट कर दिया। लखनऊ में सुबह 6:42 बजे विमान की सुरक्षित लैंडिंग कर दी गई।
क्रू सहित सवार थे 92 यात्री, 5 चक्कर लगाए
अमौसी एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, इंडिगो के इस विमान में 6 क्रू और 86 यात्री सवार थे। मौसम खराब होने चलते वाराणसी एयरपोर्ट पर एटीसी से लैंडिंग की परमिशन नहीं मिली। साथ ही बता दिया गया कि यहां अभी लैंडिंग नहीं की जा सकती। विमान ने एयरपोर्ट के पास 5 चक्कर लगाए। उसके बाद लखनऊ के लिए डायवर्ट कर दिया गया। लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान आकर डेढ़ घंटे खड़ा रहा। सवार सभी 92 यात्री विमान में ही बैठे रहे।
सवा 8 बजे वाराणसी के लिए रवाना हुआ एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, वाराणसी में मौसम सामान्य होने के बाद विमान को लखनऊ में लैंड कराया गया। यहां से लगभग डेढ़ घंटे बाद सवा 8 बजे वाराणसी के लिए रवाना कर दिया गया। एयरलाइन प्रबंधन ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।











Users Today : 2
Users This Year : 11294
Total Users : 11295
Views Today : 2
Total views : 24122