रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू की उप निरीक्षक सरिता गुर्जर ,सहायक उप निरीक्षक शरद चंद्र यादव साथ चाइल्ड लाइन डीडीयू की रंजना कुमारी द्वारा डीडीयू जंक्शन पर गस्त चेकिंग किया जा रहा था, इसी दौरान समय लगभग रात में डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 06 पर दो नाबालिक लड़को को भटकते हुए पाया। जिनसे पूछने पर अपना नाम व पता (1) नीतीश कुमार, उम्र लगभग 10 वर्ष, पिता बिहारी राम , निवासी जिला गाजीपुर,उत्तरप्रदेश (2) अनुज कुमार उम्र लगभग 08 वर्ष पुत्र जितेंद्र शर्मा,निवासी जिला गाजीपुर,उत्तर प्रदेश बताया।
बाद उक्त दोनों नाबालिक लड़कों को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू पर लाया गया व चाइल्ड लाइन स्टाफ के साथ काउंसलिंग किया गया। काउंसलिंग के दौरान बच्चों ने बताया कि घर पर बिना बताए भटककर चले आए हैं।इसकी सूचना उक्त दोनों नाबालिक लड़कों के परिजनों को दिया गया। उक्त नाबालिक लड़कों को अग्रिम कार्यवाही हेतु चाइल्ड लाइन डीडीयू के ऑन ड्यूटी स्टाफ को परिजनों तक पहुचाने हेतु सुरक्षित सुपुर्द किया गया।











Users Today : 2
Users This Year : 11294
Total Users : 11295
Views Today : 2
Total views : 24122