भदोही नगर पालिका भदोही की विकास कार्यों को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है नगर व वार्ड की जनता विकास की चर्चा कर रही है पर वहीं पर वार्ड नंबर 14 की जनता खराब रास्ते को लेकर काफी परेशान है यह मामला प्राइमरी स्कूल के बगल कुशियारा वार्ड नंबर 14 का है जहां पर पिछले कई दशक से क्षेत्र की जनता रोड रास्ता को लेकर काफी दिक्कत झेल रहा है काफी दिक्कत झेल रहा है
क्षेत्र की जनता ने बताया की कई बार हम लोगों ने नगर पालिका भदोही को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया पर हम लोगों की कोई सुनवाई नहीं हुई क्षेत्र की जनता ने नगर पालिका अध्यक्ष नरगिस अतहर प्रतिनिधि डॉक्टर अतहर अंसारी से गुहार लगाई है की साहब हम लोगों की भी बात सुनी जाए और हम लोग की समस्या को दूर करने की कृपा करें तो लिए सुनते हैं क्षेत्र की जनता ने क्या कहा उनकी जुबानी











Users Today : 2
Users This Year : 11294
Total Users : 11295
Views Today : 2
Total views : 24122