वाराणसी महिला ने व्यापारी के नाम से बनाई फर्जी फेसबुक आईडी सोशल मीडिया पर मानहानि का केस दर्ज

Share

वाराणसी   सोशल मीडिया के दुरुपयोग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सारनाथ थाना क्षेत्र निवासी और रुद्रा हाइट्स के फ्लैट नंबर 412 में रहने वाले व्यापारी शशिकांत पांडेय ने एक महिला पर उनके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर बदनाम करने का गंभीर आरोप लगाया है। व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

व्यापारी ने लगाया मानहानि का आरोप व्यापारी शशिकांत पांडेय का कहना है कि शिवपुर क्षेत्र की एक महिला ने उनके नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल कर फेक फेसबुक आईडी बनाई है। इस आईडी से लगातार आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणियां की जा रही हैं। व्यापारी का आरोप है कि महिला की इस हरकत से उनकी सामाजिक छवि को गहरा आघात पहुंचा है।

पहले भी फंसाने की कोशिश शशिकांत पांडेय ने बताया कि कुछ समय पहले उन्हें एक मुकदमे में झूठा फंसाने की भी कोशिश की गई थी। इतना ही नहीं, उनके खिलाफ भ्रामक खबरें अखबारों में प्रकाशित करवाई गईं। अब फर्जी आईडी बनाकर बदनाम करने का खेल रचा जा रहा है।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

शिकायत पर थाना प्रभारी सारनाथ विवेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि व्यापारी की तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट की धारा 66C और 66A के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर बढ़ रहा फेक आईडी का खतरा

इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। लोगों का कहना है कि फर्जी आईडी और सोशल मीडिया के दुरुपयोग से समाज में गंभीर समस्याएं पैदा हो रही हैं। विशेषज्ञों का भी मानना है कि ऐसे मामलों पर कड़ी निगरानी और समय पर कार्रवाई बेहद जरूरी है ताकि निर्दोष लोगों की प्रतिष्ठा को नुकसान न पहुंचे।

 

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment