बिहार विधानसभा चुनाव से पहले NDA गठबंधन मोतिहारी के बापू सभागार में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करेगा। स्थानीय BJP विधायक और पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने गुरुवार को तैयारियों का जायजा लिया। मोतिहारी विधानसभा का एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन महात्मा गांधी प्रेक्षागृह, राजा बाजार, मोतिहारी में किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी एवं संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष पवन राज ने किया।
उक्त सम्मेलन में मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार ने सहजा से उपस्थित लोगों का अभिनंदन करते हुए पूर्व के राजद के कार्यकाल के माहौल का वर्णन किया। उन्होंने अपने जनसरोकार से संबद्धता की चर्चा की। उन्होंने कहा कि मैं एक साधारण परिवार से आता हूँ और साधारण लोगों के कष्ट और समस्या से परिचित हूँ। इसलिए जब मैं विधायक बना तो आम आदमी का विधायक बन कर अभी तक का कार्यकाल बिताया।
स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार मंगल पांडेय ने अपने हर तरफ विकास हो रहा है। समाज के हर तबका में एनडीए के प्रति विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि प्रमोद कुमार जैसा सहज और सरल प्रतिनिधि आपको नहीं मिलेगा। सहजता के साथ विकास कार्यों को लेकर उनकी दृढ़ता अनुकरणीय है। पाण्डेय ने केंद्र और बिहार सरकार के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा उठाये गए कदम तो बताया। वोट जिनके समय के लूट लिया जाता था वो लोग वोट चोरी की बात कह रहे हैं जो हास्यास्पद है।
सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार के क्रिया कलाप को रेखांकित करते हुए कहा कि शहर से लेकर गाँव तक इनके द्वारा बिजली फीडर के माध्यम से बिजली की उपलब्धता सुलभ बनी है और आज बिहार की सरकार ने 125 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है।
उन्होंने कहा कि मैं स्वयं कुछ विकास का जो काम कर पा रहा हूँ उसमें प्रमोद जी का बड़ा योगदान है। अगर कोई लुटेरा और डकैत आपका प्रतिनिधि बन गया तो फिर मोतिहारी के विकास का रास्ता अवरुद्ध हो जायेगा। आपके सहयोग और समर्थन से हम अपने जीते जी किसी अपराधी के ध्वज को उठाने नहीं देंगे।
विधान पार्षद रविन्द्र प्रसाद सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम लोग चुनाव के लिए तैयार रहते हैं। इसका कारण यह कि एनडीए की सरकार ने जनकल्याणकारी कार्यों को इस तरह से धरातल पर उतारा है कि हम आश्वस्त हैं कि आम जनता और माताओं का आपार समर्थन हमें मिलेगा। हमें सिर्फ भ्रम पैदा करने वालों से सतर्क रहना है।
सम्मेलन में विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, बिहार मछुआरा आयोग के अध्यक्ष ललन सहनी, लोजपा के राष्ट्रीय सचिव विजय कुमार यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज रंजन पटेल, रालोमो के संतोष कुमार गुप्ता, पूर्व विधान पार्षद सतीश कुमार, एनडीए के संयोजक प्रकाश अस्थाना, उप महापौर डॉ० लालबाबू प्रसाद सहित एनडीए के अन्य नेतागण और घटक दलों के जिलाध्यक्षों से साथ भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।











Users Today : 40
Users This Year : 11332
Total Users : 11333
Views Today : 60
Total views : 24180