चन्दौली डीडीयू नगर
इंडियन रोटी बैंक मुग़लसराय चंदौली के सदस्यों ने शनिवार की रात रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में मौजूद गरीब, जरुरतमंद, बेसहारा लोगों में खाना वितरण किया। इससे पहले टीम द्वारा लगभग ढाई सौ पैकेट पैक कराया। इसके बाद टीम के लोगों ने सर्कुलेटिंग एरिया में पहुंचकर सभी मौजूद गरीब, असहाय, मजदूर में के व्यक्ति को में खाना पैकेट को वितरण किया।
इस दौरान टीम के सदस्यों ने खाना खा रहे हैं लोगों से आग्रह किया कि खाने के बाद खाली पैकेट को डस्टबिन में डालें, इधर-उधर फेंकने से चारों तरफ गंदगी फैलेगी। सभी लोगों ने खाने के बाद पैकेट को डस्टबिन में डाल कर स्वच्छता का मिसाल कायम किया। इस संबंध में संस्था के जिला कोऑर्डिनेटर शोएब खान ने बताया कि टीम लोगो के सहयोग से ही आगे भी टीम अपना काम नि:स्वार्थ करती रहेगी। आप का हर सहयोग हमारी हिम्मत और ताकत है इस लिए सहयोग जरूर करें।
इस अवसर पर शोएब खान, फरमान अहमद, मोहम्मद हुसैन, शाहरुख़, नूर मोहम्मद, फैयाज़ अंसारी, सरफ़राज़ अहमद आदि सदस्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट- अलीम हाशमी











Users Today : 87
Users This Year : 11271
Total Users : 11272
Views Today : 122
Total views : 24095