सकलडीहा चंदौली
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सकलडीहा, चंदौली के न्यू ऑडिटोरियम हॉल में बृहस्पतिवार से चल रहे उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के शिक्षक /शिक्षकाओं का प्रथम चरण का तीन दिवसीय सामाजिक विज्ञान प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया। प्रथम चरण में बरहनी, चहनियां एवं चकिया विकासखंड के 157 शिक्षक/ शिक्षिकाओं को राज्य शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उ०प्र० द्वारा विकसित सामाजिक विज्ञान (दिशांतरण) माड्यूल आधारित प्रशिक्षित प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रथम चरण के अंतिम सत्र को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य विकायल भारती ने कहा कि शिक्षकों को प्रदान किये गये सामाजिक प्रशिक्षण से शिक्षकों में अंतर्विषयक समझ एवं एकीकृत दृष्टिकोण का विकास होगा। शिक्षक बच्चों में सामाजिक परिवेश की घटनाओं, मानव एवं प्रकृति की समझ को आईसीटी की नवीन पद्धति एवं दृष्टिकोण से समझ सकेंगे।
तीन चरणों में आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण में जनपद के 471 शिक्षक/ शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण डायट द्वारा प्रदान किया जाना है।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण के अन्तर्गत प्रभारी लिली श्रीवास्तव, सह प्रभारी डॉ० जितेन्द्र सिंह, सन्दर्भ दाता देवेन्द्र कुमार, डॉ० स्वाति राय, डॉ० रोशन कुमार सिंह, जयंत कुमार सिंह, प्रवीण राय, अजहर सईद सहित अन्य द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 एवं राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा- विद्यालय शिक्षा (2023) के परिप्रेक्ष्य में सामाजिक विज्ञान की विषय सामग्री, भारतीय ज्ञान परम्परा, सामाजिक विज्ञान प्रयोगशाला, शिक्षण योजना, सामाजिक विज्ञान शिक्षण में आई0सी0टी का प्रयोग, आकलन एवं समग्र प्रगति पत्र, सामाजिक विज्ञान में व्यावसायिक कौशल, भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र एवं नागरिक शास्त्र शिक्षण के विविध पक्ष* जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा प्रशिक्षण की अवधि में ही गुणवत्ता एवं प्रभाव के अध्ययन हेतु फीडबैक लिया गया।
प्रशिक्षण के समापन सत्र के दौरान सुषमा यादव, स०शि०, उ० प्रा० वि० नौदर, चहनिया, दीपशिखा, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, चकिया, यास्मीन परवीन, उ० प्रा० वि० कोदोचक द्वारा सकारात्मक फीडबैक प्रदान किया गया। इन्दु श्रीवास्तव द्वारा प्रशिक्षण में पंजीकरण एवं अन्य सहयोग प्रदान किया गया।
प्रशिक्षणोपरांत सभी को प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
रिपोर्ट- अलीम हाशमी











Users Today : 108
Users This Year : 11292
Total Users : 11293
Views Today : 147
Total views : 24120