मिर्जापुर
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा प्रभु उपहार भवन का 14वाँ वार्षिकोत्सव अत्यंत श्रद्धा, उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय परंपरा के अनुरूप दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। आगंतुक सभी सम्मानित अतिथियों का तिलक, बैज एवं अंग-वस्त्र द्वारा हार्दिक स्वागत एवं सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मिर्जापुर के जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार (आई.ए.एस), विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार (आई.ए.एस), विदेश मंत्रालय में सेवारत गीतांजलि, जिला खेल अधिकारी धर्मवीर सिंह , बनारस ज़ोन के क्षेत्रीय प्रबंधक राजयोगी दीपेंद्र भाई , तथा चुनार सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगी पंकज भाई विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्ले वे स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बीके राजकन्या दीदी द्वारा कराई गई राजयोग मेडिटेशन ने वातावरण को पूर्णतः शांत, पावन और सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया। बीके आरती दीदी एवं कुमारी अनामी द्वारा प्रस्तुत नैतिक-सांस्कृतिक गीतों ने सभी के हृदयों में डिवाइन वाइब्रेशन पहुँचा दीं।
अपने उद्बोधन में जिलाधिकारी श्री पवन कुमार गंगवार जी ने कहा कि “ब्रह्माकुमारीज का वातावरण मन को अद्भुत शांति प्रदान करता है। आध्यात्म ही वह मार्ग है जो हमें परमात्मा के निकट ले जाता है। ईश्वर ने हमें कर्म करने की स्वतंत्रता दी है—हम अपने कर्मों से ही अपना भाग्य लिखते हैं।”
मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने कहा कि “तेज़ भागदौड़ भरी जीवनशैली में मनुष्य का मन स्वाभाविक रूप से रेस्टलेस हो जाता है। यहां की मेडिटेशन प्रक्रिया से जो शांति मिली, उससे यह स्पष्ट है कि हमें प्रतिदिन सुबह कम से कम आधा से एक घंटा अपने लिए—योग और मेडिटेशन के लिए अवश्य निकालना चाहिए।”
अन्य उपस्थित अतिथियों ने भी अपने शुभकामना संदेश देते हुए ब्रह्माकुमारीज द्वारा समाज में आध्यात्मिक जागरण और नैतिक उन्नति के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मिर्जापुर सेवा केंद्र प्रभारी बीके बिंदु दीदी ने की। उन्होंने सभी आगंतुकों, अतिथियों एवं सहयोगियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन बनारस जोन के मीडिया प्रभारी बीके विपिन भाई जी ने किया।
अंत में 14वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में केक कटिंग किया गया तथा सभी उपस्थित जनों को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में शहर के सैकड़ों सम्मानित नागरिकों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
रिपोर्ट- भोलानाथ यादव









Users Today : 92
Users This Year : 11384
Total Users : 11385
Views Today : 132
Total views : 24252