पड़री मीरजापुर
पिछड़ा आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सोहन श्रीमाली के दूसरी बार मनोनयन पर विकासखंड पहाड़ी के पड़री बाजार में पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आरएसएस व स्थानीय लोगों ने माला पहनाकर जोरदार एवं भव्य स्वागत किया।

सोहन श्रीमाली के आगमन पर कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया और ढोल-नगाड़ों की थाप पर उत्साह देखते ही बन रहा था। स्वागत समारोह के दौरान क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं आरएसएस के लोगो समेत सम्मानित नागरिकों ने उन्हें पुनः दायित्व मिलने पर बधाई दी।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि श्रीमाली के नेतृत्व में पिछड़ा वर्गों के हितों से जुड़े कार्य और तेजी से आगे बढ़ेंगे। वहीं, श्रीमाली ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र के समग्र विकास और संगठन को मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अशोक मौर्य,पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार सोनकर,कृष्ण कुमार अग्रहरी,सिद्धार्थ उर्फ महावीर सिंह,अधिवक्ता शिवहरि अग्रहरी,गोपाल सिंह,विनोद मिश्र,मंटु चौबे,दीपक वर्मा,हाईटेक पब्लिक स्कूल के प्रबंधक शिवलाल अग्रहरी,शुभम केशरी,दीपक माली,आशीष दुबे,सूरज मोदनवाल,वरुण सोनकर समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आरएसएस समेत युवाओं और गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।









Users Today : 92
Users This Year : 11384
Total Users : 11385
Views Today : 132
Total views : 24252