आजमगढ़ के थाना मेंहनगर क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक चोर को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। घायल अभियुक्त के कब्जे से लगभग 3.50 लाख रुपये मूल्य का चोरी किया गया डीजे साउंड सिस्टम और अवैध तमंचा बरामद किया है।
सीओ लालगंज भूपेश पांडेय ने बताया कि आठ व नाै दिसंबर की रात को ग्राम रहिला तितलियापार निवासी गौतम कुमार की डीजे दुकान का शटर काटकर अज्ञात चोरों द्वारा मिक्सर मशीन, स्पीकर, एम्प्लीफायर सहित महंगे डीजे उपकरण चोरी कर लिए गए थे।
इस संबंध में थाना मेंहनगर में एफआईआर दर्ज की गई थी।
जांच के दौरान तीन आरोपियों राजेश कुमार, निवासी सरायसादी, थाना सिधारी, संदीप कुमार, निवासी तितलियापार रहिला, आदित्य कुमार, निवासी तितलियापार रहिला का नाम प्रकाश में आया। तीनों ने मिलकर चोरी का सामान मंगई नदी किनारे झाड़ियों में छिपा दिया था।
शुक्रवार को थाना प्रभारी संजय सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी राजेश कुमार किसान जूनियर हाईस्कूल, अहिआई के पास चोरी का सामान बेचने की फिराक में अपने साथियों का इंतजार कर रहा है। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन आरोपी ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।
पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घायल आरोपी को तत्काल सीएचसी मेंहनगर भेजकर उपचार कराया गया। पुलिस ने घायल बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस, लगभग साढ़े तीन लाख रुपये के डीजे उपकरण, मिक्सर मशीन, दो डीजे स्पीकर, एक्सचेंजर मशीन आदि बरामद किया।
पूछताछ में घायल अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों संदीप कुमार और आदित्य कुमार के साथ मिलकर गिरोह बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। आरोपी बदमाश के ऊपर विभिन्न थानों में 10 से अधिक मामले दर्ज हैं
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला









Users Today : 91
Users This Year : 11383
Total Users : 11384
Views Today : 130
Total views : 24250