पीएम मोदी के लखनऊ कार्यक्रम में लगेंगी 2500 रोडवेज बसें

Share

24–25 दिसंबर को प्रमुख रूटों पर यात्रियों को हो सकती है परेशानी
~~~~
लखनऊ

25 दिसंबर को लखनऊ में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर प्रदेशभर से रोडवेज की करीब 2500 बसों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसमें लखनऊ परिक्षेत्र की 400 बसें शामिल हैं। बसों के कार्यक्रम में लगाए जाने से 24 और 25 दिसंबर को कई प्रमुख रूटों पर आम यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

एलडीए की बसंतकुंज योजना के अंतर्गत 65 एकड़ क्षेत्र में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन 25 दिसंबर को होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को लाने-ले जाने के लिए 24 दिसंबर से ही रोडवेज बसें व्यस्त हो जाएंगी, जो 25 दिसंबर को कार्यक्रम समाप्ति के बाद ही अपने डिपो लौटेंगी।

सूत्रों के अनुसार, लखनऊ परिक्षेत्र की बसों से लगभग 24 हजार कार्यकर्ताओं को आयोजन स्थल तक पहुंचाया जाएगा, जबकि प्रदेशभर से एक लाख लोगों को बसों के जरिए लाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी कारण अलग-अलग परिक्षेत्रों से कुल ढाई हजार बसें ड्यूटी में लगाई जा रही हैं।

रोडवेज से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, लखनऊ परिक्षेत्र की आधी बसें रैली में लगने से लखनऊ–सीतापुर, लखीमपुर, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोंडा और गोरखपुर जैसे प्रमुख रूटों पर संचालन प्रभावित हो सकता है। यात्रियों को बस अड्डों पर अधिक इंतजार करना पड़ सकता है।

हालांकि, रोडवेज अधिकारियों का दावा है कि डिपो में खड़ी ऑफरूट बसों को सड़कों पर उतारकर यात्रियों को राहत दी जाएगी। प्रदेशभर में प्रतिदिन औसतन 2400 बसें चालक या मरम्मत के अभाव में डिपो में खड़ी रहती हैं। इन्हें अस्थायी रूप से संचालित करने की योजना है।

रोडवेज के प्रवक्ता अमरनाथ सहाय ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में प्रदेशभर से ढाई हजार बसें लगाई जा रही हैं, जिसमें लखनऊ परिक्षेत्र की 400 बसें शामिल हैं। उन्होंने दावा किया कि किसी भी रूट पर बसों की कमी नहीं होने दी जाएगी और चालकों की संख्या बढ़ाकर ऑफरूट बसों का भी संचालन किया जाएगा।

 

 

रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई