पंकज चौधरी होंगे यूपी भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष: सूत्र
महराजगंज से सात बार के सांसद, केंद्र सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके और बीजेपी के बड़े कुर्मी नेता पंकज चौधरी को यूपी भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा रहा है।
पार्टी हाईकमान ने उन पर भरोसा जताते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है।
* 13 दिसंबर को नामांकन,
* 14 दिसंबर को औपचारिक घोषणा,
* 14 दिसंबर को लखनऊ में बड़ी बैठक,
* IGP में सुबह 11 बजे से महत्वपूर्ण बैठक निर्धारित।
पंकज चौधरी संगठन, समाज और सरकार तीनों में मजबूत पकड़ रखते हैं और पार्टी उन्हें 2027 की तैयारी के लिए सबसे प्रभावी विकल्प मान रही है।
यह बदलाव पूर्वांचल और ओबीसी विशेष रूप से कुर्मी वोट बैंक को और मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
रिपोर्ट: रिम्मी कौर









Users Today : 86
Users This Year : 11378
Total Users : 11379
Views Today : 125
Total views : 24245