भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने बड़ा निर्णय लिया है, उन्होंने अपने संन्यास के फैसले को वापस लेने का बड़ा ऐलान किया है. इसी साल अगस्त में विनेश ने रेसलिंग से दूरी बनाते हुए राजनीति में एंट्री की घोषणा की थी, लेकिन वो एक बार फिर से मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. इसकी जानकारी खुद विनेश फोगाट ने अपने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए एक पोस्ट शेयर करते हुए दी. विनेश की नजर अब 2028 ओलंपिक खेल पर है, जो लॉस एंजिल्स में होने वाला है
»› विनेश ने संन्यास से वापसी का किया ऐलान_
विनेश फोगाट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट जारी करते हुए लिखा, ‘लोग अक्सर मुझसे पूछते रहते हैं कि क्या पेरिस मेरी आखिरी सफर था? मेरे पास लंबे समय से इस सवाल का जवाब नहीं था. कई सालों में पहली बार मैंने चैन की सांस ली. अपने कार्यभार को समझने के लिए मैंने थोड़ा समय लिया. जीवन का उतार-चढ़ाव, त्याग, मेरे वो रूप जिन्हें दुनिया ने कभी नहीं देखा. मुझे अब भी खेल पसंद है. अब भी मैं प्रतिस्पर्धा करना चाहती हूं।









Users Today : 90
Users This Year : 11382
Total Users : 11383
Views Today : 129
Total views : 24249