विधायक सुशील सिंह ने धीना स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस को हरी झंड़ी दिखलाकर किया रवाना

Share

धीना 

 काफी लंबे अंतराल के बाद धीना स्टेशन पर कोरोना काल के समय बंद हुई फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव बुधवार से शुरू हो गया।सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने स्टेशन पर हरी झंडी दिखलाकर ट्रेन को रवाना किया।ट्रेन प्रतिदिन सुबह अप में 8 बजकर 15 मिनट व शाम को डाउन में 6 बजकर 40 मिनट पर ठहराव होगा।मौके पर क्षेत्रीय यात्रियों ने विधायक के इस पहल का काफी सराहना किया।स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव के लिए यात्री काफी दिनों से मांग कर रहे थे।

धीना स्टेशन पर कोरोना काल से बंद हुए फरक्का एक्सप्रेस के ठहराव का क्षेत्रीय यात्री काफी दिनों से मांग कर रहे थे।इसके लिए बीते दिनों सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर धीना स्टेशन पर दोनों ट्रेनों के ठहराव का मांग किया था।कोरोना काल के समय से फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव बंद हो गया था।

विधायक सुशील सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान यह ट्रेनें बंद हो गई थीं, जिससे स्थानीय यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।धीना स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस के ठहराव से क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।फरक्का एक्सप्रेस (15743/15744) के ठहराव से व्यापारियों, छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और आम यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।इससे यात्रा की सुविधा बढ़ेगी और समय व धन की बचत होगी।

इससे सैकड़ों गांव जुड़े हुए हैं और हजारों यात्रियों को लाभ होगा।साथ ही स्टेशन पर पानी,शौचालय व बिजली समस्या को दूर करवाया जाएगा।

ताकि यात्रियों को स्टेशन पर मूलभुत सुविधाओं में कोई दिक्कत नहीं हो सके।इस मौके पर पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली,एएसएस जाकिर हुसैन, एएसटी अनिल कुमार रजत,अवर अभियंता बीएन पाल सिगनल सकलडीहा मृत्युंजय सिंह (दीपू) इंद्रजीत बिन्द मण्डल अध्यक्ष, परमानन्द सिंह,संजय उपाध्याय, सुनील कुमार पाण्डेय आसिफ अंसारी,मनीष सिंह प्रधान,आलोक राय मण्डल उपाध्यक्ष, हेमन्त उपाध्याय, आदि रहें।

रिपोर्ट - आलिम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई